वाराणसी, 20 मई 2025, मंगलवार। वाराणसी की सड़कों पर एक बार फिर हंगामा मच गया है। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के गीतों ने हनुमान सेना नामक संगठन का गुस्सा भड़का दिया है। संगठन ने लंका थाने का घेराव कर नेहा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की जोरदार मांग की है। लेकिन आखिर माजरा क्या है? आइए, इस विवाद की तह तक जाते हैं।
हनुमान सेना का आरोप है कि नेहा अपने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “कायर” और “जनरल डायर” जैसे शब्दों से निशाना बना रही हैं। उनका दावा है कि ये वीडियो न सिर्फ देश की छवि को धूमिल कर रहे हैं, बल्कि पाकिस्तानी मीडिया में भी खूब चल रहे हैं। संगठन के सुधीर सिंह ने यह तक कहा कि कुछ “देश विरोधी तत्व” नेहा को आर्थिक मदद देकर इन वीडियो को वायरल करवा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर नेहा के खिलाफ तत्काल FIR और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वाराणसी में बड़ा आंदोलन होगा, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।