वाराणसी, 19 फरवरी 2025, बुधवार। श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने धाम में निरीक्षण के दौरान दिव्यांग एवं बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। उन्होंने न्यास के कार्मिकों को धाम में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए सेवा भाव से समुचित व्यवस्था करते रहने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, विश्व भूषण ने बाल भक्तों के बीच पहुंचकर महादेव के आशीर्वाद के तौर पर उन्हें टाफी, चाकलेट उपलब्ध कराए। महादेव का आशीर्वाद पाकर बाल भक्तों ने हर हर महादेव का जोरदार उद्घोष किया।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने का सिलसिला निरंतर जारी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के दौरान मंदिर न्यास उनकी सुविधाओं और सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। धाम में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए जरूरत अनुसार न्यास के अधिकारी उन्हें सहयोग भी उपलब्ध करा रहे हैं।