वाराणसी, 20 फरवरी 2025, गुरुवार। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका थाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 500 किलोग्राम गाजे की खेप को बरामद किया। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि गाजे की तस्करी करने वाले प्रयागराज के शेषमणि पटेल और शुभाष चन्द्र मिश्रा को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 82 हजार रुपए बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार बरामद हुए 500 किलोग्राम गाजे की खेप को 20 बोरियों में भरकर एक ट्रक और एक एक्सयूवी वाहन में लाया गया था। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपए आकी गई है। काशी जोन भेलूपुर के एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक एक्सयूवी और एक ट्रक चालक से पूछताछ में संदिग्धता नजर आने पर वाहनों की तलाशी ली गई। पुलिस टीम को एक्सयूवी वाहन से करीब 25 किलो और ट्रक से करीब 475 किलोग्राम गाजा बरामद हुआ जिसे छिपाकर लाया गया था।
तस्करों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि महाशिवरात्रि और होली जैसे पर्व पर नशे की सामग्रियों की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में उड़ीसा से कम दाम में अवैध रूप से गाजा को खरीदकर वाराणसी और आस पास के जनपदों में बिक्री किए जाने की योजना थी।