बरेली, 15 नवंबर 2024, शुक्रवार। कांग्रेस की एक सप्ताह लंबी आंदोलन के दौरान एक बड़ी फजीती सामने आई है। पार्टी के नेताओं ने अपने सांसद राकेश राठौर के स्थान पर भाजपा के विधायक एवं नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू का फोटो बैनर पर लगा दिया।
आंदोलन के दौरान लगाए गए बैनरों पर छह दिन तक किसी नेता ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब बैनर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, तो जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने जिला प्रवक्ता राज शर्मा पर ठीकरा फोड़ दिया। अब पार्टी के नेता एक-दूसरे की खिंचाई करते हुए खुद को सही ठहराने में लगे हैं।
कांग्रेस की जिला इकाई ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा दोबारा स्थापित कराने के लिए पांच नवंबर से आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन को गति देने के लिए 11 नवंबर को सीतापुर के सांसद राकेश राठौर को आना था, लेकिन वे नहीं आए। इसके बावजूद, स्थानीय नेताओं ने नौ नवंबर को उनके स्वागत में कई बैनर लगवा दिए। लेकिन यहां एक मजेदार बात हुई – उन बैनरों पर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर का फोटो लगना था, लेकिन भाजपा सरकार में मंत्री राकेश राठौर गुरू का फोटो छप गया!
यह गलती नौ नवंबर से 14 नवंबर तक किसी नेता की नज़र में नहीं आई। लेकिन जब बैनर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, तो जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि बैनर जिला प्रवक्ता राज शर्मा और पार्टी नेता चारू मेहरोत्रा ने बनवाए थे। उन्होंने यह भी कहा कि फोटो में गलती कैसे हुई, यह बात वही लोग बता सकते हैं।