नई दिल्ली, 22 जनवरी 2025, बुधवार। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के 10 साल पूरे होने पर सरकार द्वारा जश्न मनाए जाने के बीच बुधवार को दावा किया कि इस योजना के बजट का 80 प्रतिशत पैसा विज्ञापनों पर खर्च किया गया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए यह सवाल किया कि ”बेटी बचाओ” की जगह “अपराधी बचाओ” की नीति भाजपा ने क्यों अपनाई?
उन्होंने यह भी कहा कि देश में हर घंटे महिलाओं के ख़िलाफ़ 43 अपराध रिकॉर्ड होते हैं और हर दिन 22 अपराध ऐसे हैं जो हमारे देश के सबसे कमज़ोर दलित-आदिवासी वर्ग की महिलाओं व बच्चों के ख़िलाफ़ दर्ज होते हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या आंकड़ों की हेराफ़ेरी कुछ छिपाने के लिए की गई?
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा का ”बहुत हुआ नारी पर वार” वाला खोखला विज्ञापन, 10 साल बाद उसका घोर दोहरा रवैया दर्शाता है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या हर ट्रक के पीछे “बेटी बचाओ” चिपकाने या फ़िर हर दीवार पर यह पेंट करवा देने से महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध, या महिलाओं को अत्याचार के बाद न्याय मिलेगा? क्या उनके लिए रोज़गार के अवसर, उनको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी?