नई दिल्ली, 20 जुलाई 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस और उसका गठबंधन “पाकिस्तान की फौज और मीडिया के प्रोपेगेंडा के स्टार प्रचारक” बन चुके हैं। चुग ने यह बयान रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की नीतियों और बयानबाजी पर जमकर निशाना साधा।
मेक इन इंडिया का अपमान
तरुण चुग ने राहुल गांधी पर “मेक इन इंडिया” को “असेंबल इन इंडिया” कहकर मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान देश के करोड़ों कामगारों, कारीगरों, लघु उद्योगों और एमएसएमई क्षेत्र का अपमान है। चुग ने कहा, “राहुल गांधी हर उस पहल का मजाक उड़ाते हैं, जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। उनकी ऐसी सोच देश के विकास को कमजोर करती है।”
खड़गे पर भी साधा निशाना
भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने खड़गे पर “भ्रष्ट, नालायक, नसीखिए और नाकामयाब युवराज राहुल गांधी को खुश करने” के लिए अपमानजनक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। चुग ने कहा कि खड़गे कांग्रेस के “घिनौने पापों” से ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश का अपमान कर रहे हैं।
ममता पर गंभीर आरोप
तरुण चुग ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ममता के शासन में बंगाल “बॉम्ब का बंगाल” बन गया है, जहां “लोकतंत्र की नहीं, बल्कि विस्फोटों की गूंज सुनाई देती है।” चुग ने दावा किया कि पिछले नौ दिनों में चार बम धमाकों में निर्दोष लोगों की जान गई, लेकिन ममता बनर्जी की “रहस्यमयी चुप्पी” और खामोशी टीएमसी और अपराधियों की मिलीभगत को उजागर करती है।
विपक्ष पर तंज
चुग ने विपक्षी गठबंधन को “नाकाम और भ्रष्ट” करार देते हुए कहा कि उनकी नीतियां और बयानबाजी देश के हितों के खिलाफ हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता और विकास के पथ पर अग्रसर है, जबकि विपक्ष केवल नकारात्मकता फैलाने में जुटा है। इस बयान पर कांग्रेस या टीएमसी की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।