वाराणसी, 18 फरवरी 2025, मंगलवार। सारनाथ में मंगलवार को आयोजित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के 16वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारतीय-तिब्बती परम्पराओं का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

समारोह में मंत्रिगणों और अन्य महानुभावों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, मंत्रिगणों ने सारनाथ के प्रमुख बौद्ध स्थलों – मूलगंध कुटी विहार, धमेख स्तूप और पुरातत्व संग्रहालय का भ्रमण किया और पर्यटकों से मिलकर उनके अनुभव भी जाने। केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान वाराणसी के निकट सारनाथ में स्थित है, जो तिब्बती भाषा और संस्कृति के अध्ययन के लिए एक प्रमुख केंद्र है।










