कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा,रेमो डिसूजा और राजपाल यादव को मिली धमकी

0
105
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा और राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। कथित रूप से यह ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। इन दोनों स्टार्स के अलावा सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी मिली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
एक्टर राजपाल यादव, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को मिले धमकी भरे ईमेल मामले में पुलिस ने एफआईआओर दर्ज कर ली है और जांच जारी है। इन सितारों को ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि अगर आठ घंटे में इन सितारों की तरफ से जवाब नहीं आया तो कार्यवाई करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकीभरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है।

स्टार्स के करीबियों और परिवार को किया गया टारगेट

ईमेल में सिर्फ इन सितारों ही नहीं, बल्कि इनके करीबी और रिश्तेदारों को भी टारगेट किया गया है। मामले में मुंबई स्थित अंबोली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने सेक्शन 351 (3) के तहत केस फाइल किया है। पुलिस जांच में ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान है। फिलहाल इन सिातरों या उनके परिवार की तरफ से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

ईमेल में क्या कहा गया?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमकी भरा ईमेल विष्णु नाम के शख्स ने भेजा है। इसमें कहा गया है कि ‘हम यह सब किसी पब्लिसिटी स्टंट के तहत नहीं कर रहे हैं। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटों के अंदर आपसे तत्काल प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं-विष्णु’। पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर इसकी जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here