नई दिल्ली, 14 मार्च 2025, शुक्रवार। आज यानी 14 मार्च को होली है और यह त्योहार पूरे देशभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग, पिचकारी और गुलाल लगाकर होली के त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे हैं। होली हर्षोल्लास का त्योहार है, जहां हर कोई रंगों, मिठाइयों और खुशी में डूबा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की ढेरों शुभकामनाएं दी। कहा, हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।
वहीं, इसके एक दिन पहले गुरुवार को पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में होलीकोत्सव यज्ञ और फूलों की होली का आयोजन किया गया। इस दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव और विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने लोगों को रंगों के त्योहार पर शुभकामनाएं दीं। स्वामी रामदेव ने इस अवसर पर कहा कि होली न केवल रंगों और उल्लास का पर्व है, बल्कि यह सामाजिक समरसता, प्रेम, भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। हम होली पर प्रण लें कि हमारे भीतर आत्मग्लानि और आत्म सम्मोहन न आए। हम सदा अपने सत्य पथ पर और सनातन के पथ पर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के हर पर्व को हम योग और यज्ञ के साथ मनाते हैं।
होली और रमज़ान के जुमे को लेकर यूपी से लेकर देश के कई शहरों में पुलिस हाईअलर्ट पर है। संभल से लेकर दिल्ली तक पुलिस सेंसिटिव इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है। साथ ही प्रैक्टिस भी कर रही है कि अगर कोई असमाजिक तत्व, कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश करे, तो उससे कैसे निपटा जाए।संभल के सीओ अनुज चौधरी सुबह से ही अपनी टीम के साथ गलियों में गश्त कर सुरक्षा का मुआयना कर रहे हैं। संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि टीम के साथ सभी इलाकों में जा रहे हैं। सभी जगह फोर्स लगी है और सभी को सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक होली का समय है तब तक सुरक्षा दी जाएगी। बता दें कि संभल सिटी की कमान अनुज चौधरी को दी गई है। अनुज चौधरी 52 जुमा और एक बार होली वाले बयान पर काफी सुर्खियों में भी रहे हैं।
संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि संभल में शांतिपूर्ण तरीके से होली और जुमे की नमाज के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। संवेदनशील इलाकों में पीएसी, आरपीएफ, के साथ ही पुलिस के जवान, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि माहौल शांतिपूर्ण है और लोग धूमधाम से होली मना रहे हैं।