वाराणसी, 21 अक्टूबर 2024, सोमवार। वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के टकटकपुर क्षेत्र में कबाड़ के कारखाने में सीएनजी गैस की टंकी को काटते समय बड़ा हादसा हो गया। तेज आवाज़ के साथ टंकी ब्लास्ट कर गई, जिससे पूरे कारखाने के गोदाम में आग लग गया। आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलसकर मर गई। आग की लपटें इतनी विकराल रूप धारण कर ली, आसपास के लोग इलाका छोड़कर भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खबरों के मुताबिक, टकटकपुर गैस गोदाम के पास पंकज ठठेरा का कबाड़ का गोदाम है। जहां कटर से काटकर गलाने का काम किया जाता है। सोमवार की दोपहर पुराने कबाड़ को गलाने का काम किया जा रहा था, पुरानी टंकी में गैस भरे होने के कारण काटते समय आग पकड़ लिया। कोई कुछ समझ पाता इतने में तेज आवाज के साथ टंकी फट गई। इलाके के लोगों ने बताया ब्लास्ट इतना तेज था जिसकी गूंज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। गोदाम में बैठी पंकज की मां फूला देवी आग की चपेट में आने से झुलसकर मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कबाड़ कारखाना के मालिक पंकज ने बताया कि कर्मचारी बाड़ू और प्रमोद को पुरानी टंकी काटने से पहले उसमें भरी गैस को जांचने के लिए बोला था, लेकिन दोनों ने उनकी बातों को अनसुनी कर दी। जिसके परिणामस्वरूप इतना बड़ा हादसा हुआ। हादसे के बाद एडीसीपी वरुणा जोनसरवणन टी. भी घटनास्थल पर पहुंचे। हालात का जायजा लिया। फायर सर्विस के जवानों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गांव से पहुंचे परिजन गोदाम में मां का अधजला शव देखकर रोते बिलखते रहे। घटना के लिए दोनों कर्मचारियों को लापरवाह बताते हुए मां की मौत पर गमजदा दिखे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। सीएनजी की टंकी कहां से आई थी। इस बारे में पंकज सही-सही जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।