लखनऊ, 16 दिसंबर 2024, सोमवार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में एक सख्त संदेश दिया। उन्होंने संभल हिंसा में शामिल दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग पत्थरबाजी और माहौल खराब करने में शामिल हैं, उनमें से एक भी बचने वाला नहीं होगा।
योगी ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करती है और सम्मान भी करती है, लेकिन सवाल उठाया कि क्या विपक्षी संविधान का पालन कर रहे हैं?
उन्होंने बहराइच में राम गोपाल मिश्रा पर गोली घर के अंदर से चलने की घटना का उल्लेख करते हुए पूछा कि क्या भारत की धरती पर केसरिया झंडा नहीं लग सकता? योगी ने यह भी पूछा कि शोभायात्रा पर ही क्यों पथराव होता है, मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से कोई शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती? मुस्लिम बस्तियों में ही दंगे क्यों होते हैं?
उन्होंने यह भी कहा कि ‘जय श्रीराम’ का नारा चिढ़ाने वाला नहीं है।