गोरखपुर, 10 अक्टूबर 2024, गुरुवार। नवरात्र के अवसर महानिशा पूजा और नवमी पूजा समेत कई धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे। वो यहां विजयदशमी तक तीन दिन तक रहेंगे।
गुरुवार की शाम वे गोरक्षपीठ के पारंपरिक महानिशा पूजन में हिस्सा लिया, जबकि शुक्रवार को नवमी तिथि पर कन्या पूजन करेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में, वे गोरखनाथ मंदिर में महंत अवैद्यनाथ और गुरु गोरक्षनाथ की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
महानिशा पूजन अनुष्ठान से पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच जगतजननी मां आदिशक्ति के अष्टम स्वरूप महागौरी माता की पूजा-अर्चना की। इसके बाद गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार विधि-विधान से महानिशा पूजन व हवन किया।
शुक्रवार पूर्वाह्न नवमी तिथि के मान में कन्या पूजन तथा शनिवार को दशमी तिथि पर श्रीनाथ जी के विशिष्ट पूजन और गोरक्षपीठ से निकलने वाले परंपरागत विजयादशमी शोभायात्रा तक सीएम योगी गोरक्षभूमि पर शक्ति की भक्ति में लीन रहेंगे।