प्रयागराज, 12 फरवरी 2025, बुधवार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर सख्त हमला बोला है। उन्होंने बागपत में एक संबोधन में कहा कि कुछ लोग चोरी छिपे कोविड की वैक्सीन लगा लिए और दुनिया को मना करते रहे। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ही संगम में चोरी छिपे स्नान कर रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि जनता उनकी असलियत जान चुकी है और 26 फरवरी तक ऐसे ही रेला बढ़ता रहेगा।
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बागपत के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में किसान नेता दिवंगत चौधरी अजित सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बागपत जिले में 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों और युवाओं के के लिए अजित सिंह के योगदान को सराहते हुए कहा, चौधरी अजित सिंह ने दो दशक कंप्यूटर वैज्ञानिक के पद पर अच्छे वेतन को ठोकर मारकर देश के विकास के लिए काम किया। अन्नदाताओं, युवाओं की आवाज बुलंद की। बागपत चौधरी साहब के हृदय में बसता था। उन्होंने कहा कि बागपत का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत काल में पांडवों के लिए जिन पांच गांवों की मांग की थी, उनमें बागपत भी शामिल था।
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा के अनावरण के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उनके पुत्र केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने विदेश से एमएससी कर कंप्यूटर वैज्ञानिक के रूप में अपनी शिक्षा पूरी की, लेकिन अपने पिता चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाते हुए देश और किसानों की सेवा को अपना जीवन समर्पित कर दिया। जयंत ने कहा कि पहले जब निवेशकों की प्राथमिकता में उत्तर प्रदेश नहीं था, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कायाकल्प का संकल्प लिया और निवेश को आकर्षित करने के लिए व्यापक सुधार किए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने शिक्षा में ऐतिहासिक सुधार किए हैं, जिससे युवाओं को बेहतर अवसर मिल रहे हैं।