प्रयागराज, 10 फरवरी 2025, शुक्रवार। आगामी महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक व्यापक योजना तैयार की है। इसके अनुसार, प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 प्रमुख मार्गों और उन मार्गों पर पड़ने वाले 8 जनपदों को मिलाकर एक अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह बनाया गया है।
इस योजना के तहत, प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी 7 सड़क मार्गों और उन मार्गों पर पड़ने वाले 8 जनपदों में आने-जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग और फ्रिस्किंग के लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं। इन मोर्चों पर कुल 1026 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी/मुख्य आरक्षी और 76 महिला आरक्षी शामिल हैं।
इसके अलावा, 113 होमगार्ड/पीआरडी के जवान और 3 सेक्शन पीएसी को भी तैनात किया गया है। साथ ही, 5 वज्र वाहन, 10 ड्रोन और 4 एंटी सबोटाज टीम द्वारा 24 घंटे इन मार्गों की निगरानी की जा रही है।