वाराणसी, 29 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सेवापुरी विकासखंड के बनौली गांव में 2 अगस्त को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कड़े निर्देश दिए।

सीएम योगी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि जनसभा में आने वाले किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो। उन्होंने पेयजल, शौचालय, हवादार वातावरण और अन्य बुनियादी सुविधाओं को समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा। पुलिस अधिकारियों को वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।

कमिश्नर एस. राजलिंगम ने नक्शे के जरिए कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सुशील सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन जनसभा को सुचारु और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि यह आयोजन बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो।
