मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी के दौरे को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे वाराणसी आएंगे। यहां वह जंगमबाड़ी मठ, डीएवीपीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही बैठक भी करेंगे।
भोजुबीर तिराहे से किसी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस, गिलट बाजार पुलिस चौकी की ओर से नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो पुलिस लाइन चौराहा होते हुए आगे जाएंगे। इसके अलावा गोलघर कचहरी से भी कोई वाहन सर्किट हाउस तक नहीं जाएगी। दैत्रावीर से कोई भी वाहन जेपी मेहता की तरफ नहीं जाएंगे।
अंधरापुल से किसी भी प्रकार के वाहनों को चौकाघाट चौराहे की ओर से नहीं जाने दिया जाएगा। दारानगर तिराहे से कोई वाहन डीएवी इंटर कॉलेज नहीं जाएंगे। गुरुवार को पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने अधिकारियों संग डीएवीपीजी कॉलेज, जंगमबाड़ी मठ सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों तक दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां परखेंगे सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले माह प्रस्तावित काशी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तैयारियों को परखने वाराणसी पहुंच रहे हैं। वो आज जंगमबाड़ी मठ में आयोजित श्री जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी का पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। अगले दिन शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रशासन के कामकाज का फीडबैक लेंगे।