अंबेडकरनगर,यूपी में विधानसभा उपचुनाव के लिए ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे सीएम योगी शुक्रवार को अयोध्या से सटे अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। इस क्षेत्र के डांडी गांव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने सपा पर करारा हमला किया। योगी ने कहा… सबको पता है कि अयोध्या में बेटी के साथ समाजवादी गुंडों ने क्या किया। सपा के लोग वही हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलवाया था।
सीएम योगी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग गुमराह करेंगे। ये बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं। जिले का माफिया खान मुबारक और अतीक अहमद ही इनकी विरासत है। उन्होंने कहा कि सपा लोहिया के आदर्शों से भटक गई है।
योगी ने नारे के अंदाज में कहा कि जो राम का नहीं वह हमारे काम का नहीं। जो भगवान राम का सम्मान न कर सके उसे दुश्मन की तरह छोड़ देना चाहिए।
योगी ने कहा कि 10 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार है जो लगातार विकास कर रही है।आज विकास हो रहा है। हाईवे बन रहे। आईआईटी, मेडिकल कॉलेज निर्माण के साथ ही हम धार्मिक भावना का भी सम्मान कर रहे। दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले लोग हैं। आतंकी घटना के बाद भी पहले पाकिस्तान से संबंध खराब न होने पर ध्यान दिया जाता था। अब स्थिति बदली है। नया भारत है अब। छेड़ता नहीं तो छोड़ता भी नहीं।
योगी ने जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस फिर से अनुच्छेद 370 लाने की बात कर रही है जबकि हम आतंकवाद खत्म कर विकसित भारत बनाने की तरफ अग्रसर हैं। योगी ने कहा कि यह मर्यादा पुरुषोत्तम राम और निषाद राज की मैत्री की भूमि है। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी धर्मराज निषाद मौजूद थे।