मुख्यमंत्री योगी ने ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत चेक वितरित किया। सीएम ने बताया कि आज प्रदेश में 21,000 से अधिक कारीगरों व हस्तशिल्पियों को टूलकिट वितरित किए जा रहे हैं और 11,000 कारीगरों व हस्तशिल्पियों को आज यहां पर 171 करोड़ रुपए का बैंक लोन भी उपलब्ध हो रहा है।