लखनऊ, 7 अक्टूबर, सोमवार। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम योगी का एक अलग रूप देखने को मिला। इस दौरान भगवा वस्त्र और सैंडल पहनकर मुख्यमंत्री खुद क्रिकेट की पिच पर उतर आए। इतना ही नहीं सीएम योगी ने शानदार शॉट भी लगाए। दरसल, सीएम योगी आदित्यनाथ 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। वहां उन्होंने बल्ला उठाया और पिच पर बल्लेबाजी करने चले गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हाथ में बल्ला पकड़े योगी काफी खुश दिखाई दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल हमें टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की सीख तो देता है। साथ ही यह खुद का आंकलन करने का एक मौका भी है। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद, योगासन, प्राणायाम आदि क्रियाएं बेहद अहम हैं। योगी ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि यूपी के खिलाड़ी ओलिंपिक और पैरालिंपिक जैसे बड़े खेल मंच पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। इकाना स्टेडियम में 7 से 13 अक्टूबर तक जज और एडवोकेट्स के बीच फ्रैंडली मैच खेला जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार किया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्रतियोगिता में प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के कप्तानों के साथ ग्रुप फोटो शूट भी कराया और उन्हें किट का भी वितरण किया। सीएम ने कहा कि खेल हम सबको जोड़ने का काम करता है और फिर जब यह आयोजन हमारे राज्य में हो तो हमारा नैतिक दायित्व भी बनता है कि हम इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहभागी बनें और इस आयोजन को प्रोत्साहित करें। और जब प्रतिष्ठित टीमें इसमें भाग ले रही हैं, जिसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बेंच भी हो और बार भी हो, तो यह न केवल रोचक होता है, बल्कि लोगों को एक प्रेरणा भी देता है।
सीएम योगी ने कहा कि मेडल जीतने पर प्रोत्साहन के साथ ही हमने खिलाड़ियों के लिए सर्विस में स्पेशल व्यवस्था की है। टोक्यो ओलंपिक में हॉकी का कांस्य पदक जीतने पर टीम के सदस्य और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सीधे प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्ति दी। इस बार हम राजकुमार पाल को भी सीधे नियुक्ति देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली एथलीट पारुल चौधरी को भी हमने डिप्टी एसपी नियुक्त किया है। अब तक प्रदेश सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी है।
सीएम योगी ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए सरकार ने बहुत सारी घोषणाएं की है। अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि को बढ़ाना भी शामिल है। प्रदेश में इसका कॉर्पस फंड ही 500 करोड़ रुपये का बना दिया है। अधिवक्ता की असमय मृत्यु पर उसके परिजनों को दी जाने वाली डेढ़ लाख की राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है। अब तक हम 134 करोड़ रुपये अधिवक्ता कल्याण राशि से दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को वितरित कर चुके हैं। इसमें अधिकतम आयु की सीमा को भी 60 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष कर दिया है। उन्होंने अपील की कि अगली बार इस प्रतियोगिता में महिला एडवोकेट्स की टीम भी इस आयोजन का हिस्सा बननी चाहिए, क्योंकि महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं।