तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विदेश में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर की और विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की कि वे इस मुद्दे पर ध्यान दें। सीएम रेड्डी ने विदेश में रह रहे राज्य के छात्रों के लिए एक हेल्प डेस्क भी लॉन्च करने का एलान किया। हाल ही में हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय छात्र सैयद मजहर अली पर अमेरिका के शिकागो में जानलेवा हमला हुआ। मजहर को शिकागो में चार युवकों ने लूटने की कोशिश की और उस पर जानलेवा हमला किया।
सीएम ने विदेश मंत्री से की अपील
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा ‘हैदराबाद के एक छात्र सैयद मजहर अली पर हमले की खबर से बेहद परेशान हूं। इससे पहले बी. श्रेयस रेड्डी की भी ओहियो में हत्या कर दी गई। मैं विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील करता हूं कि वे विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर हमारी चिंताओं पर ध्यान दें। हमारी सरकार विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों के लिए एक हेल्प डेस्क बनाएगी ताकि उन्हें जरूरत के वक्त मदद मिल सके। मैं तेलंगाना के लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं कि आप दुनिया में चाहे कहीं पर भी हैं, कांग्रेस की सरकार वहीं आपकी मदद करेगी।’
अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले की घटनाएं बढ़ीं
अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले की घटनाओं में तेजी आयी है। बीती 6 फरवरी को भी अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक भारतीय छात्र समीर कामथ का शव मिला है। इस साल बीते 38 दिनों में ही अमेरिका में 7 भारतीय छात्रों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं से अमेरिका में रहने वाले भारतीय छात्रों में खौफ है और वहीं उनके भारत में रहने वाले परिजन भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में साल 2022 में 12 और साल 2023 में 30 भारतीय छात्रों की या तो मौत हुई है या फिर उनकी हत्या की गई है।