राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों में और छूट की घोषणा की है। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने कहा है कि कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर 2021 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया गया है।
सीएम ने कहा है कि आने वाले त्योहारों के दौरान जुलूस एवं भीड़ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन आदेश जारी करेगा। कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी। सभी पात्र लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। शेष नियम पहले की तरह रहेंगे।
बता दें कि अनलाक 6 की मियाद 25 सितंबर को खत्म हो रही है। ऐसे में 26 सितंबर से नई व्यवस्था रहेगी। राज्य में अनलाक जारी रहे इसे लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक ली।
उसके आधार पर हुई बैठक के बाद सीएम ने इसकी घोषणा की। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति, टीकाकरण के प्रगति के साथ बाजार, माल, दुकानों में भीड़भाड़ को नियंत्रित किए जाने को लेकर किए गए उपायों पर विस्तृत चर्चा की।
जिलों की ओर से मुख्य सचिव को जानकारी दी गई कि राज्य में कोरोना संक्रमण काफी नियंत्रण में है। इक्का-दुक्का नए मामलों को छोड़ अमूमन सभी जिलों ने ऐसी ही जानकारी दी।
ऐसे अनलाक हुआ बिहार
- अनलाक 1- आठ से 15 जून
- अनलाक 2- 16 जून से 22 जून
- अनलाक 3 – 23 जून से छह जुलाई
- अनलाक 4- सात जुलाई से छह अगस्त
- अनलाक 5- सात अगस्त से 25 अगस्त
- अनलाक 6- 25 अगस्त से 25 सितंबर तक