बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें।
उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भी जांच कराएं । मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति पूरी तरह सतर्क व सचेत रहें।
सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर पता करते रहें कि कोई भी टीका लेने से वंचित न रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कम है और कोरोना जांच भी कम रहे हैं, मुख्यालय स्तर से उन जिलों की निगरानी करें।