श्रीनगर, 18 अगस्त 2025: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर जोड़घाटी गांव में रविवार सुबह बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई और भारी नुकसान हुआ। यह घटना किश्तवाड़ के चिसोती गांव में बादल फटने के बाद चल रहे बचाव अभियान के चौथे दिन हुई। रात भर की मूसलाधार बारिश ने गांव का संपर्क टूटने के साथ-साथ जमीन-जायदाद को व्यापक क्षति पहुंचाई।
पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की संयुक्त टीम ने स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से जोड़घाटी में बचाव अभियान शुरू किया। राजबाग इलाके में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि को बादल फटने की घटना हुई, जिसने क्षेत्र में तबाही मचा दी। इसके अलावा, कठुआ पुलिस थाने के अंतर्गत बागड़, चांगडा और लखनपुर के दिलवान-हुतली क्षेत्रों में भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं।
जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने आपदा की पुष्टि करते हुए कहा, “जोड़घाटी में बादल फटने से अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिसमें सात लोगों की जान चली गई।” उन्होंने बताया कि बचाव कार्य पूरे जोर-शोर से जारी हैं।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोग और स्वयंसेवक भी इस आपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए जुटे हैं।