उत्तराखंड के पौड़ी जिले में श्रीनगर तहसील क्षेत्रांतर्गत राजस्व क्षेत्र चलणस्यूं के जोगड़ी और रैतपुर गांव के ऊपर पहाड़ी में बादल फटने से खेतों, रास्तों, पेयजल और विद्युत लाइन को नुकसान पहुंचा है। रविवार देर रात हुई घटना में गनीमत रही कोई जनहानि और पशुहानि नहीं हुई है।