मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सुबह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म, स्टेशनरी आदि के लिए डीबीटी के जरिए 1200 रुपये की राशि प्रत्येक अभिभावक के खाते में भेजने की शुरुआत करेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कहा है कि अभिभावक अपने बैंक खाते की स्थिति चेक कर लें। इसके लिए महानिदेशक ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि वह विद्यार्थी व अभिभावक से लिए गए आधार का प्रमाणित पोर्टल पर दर्ज ब्योरा भी अलग-अलग स्तर पर चेक करा लें। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का यूट्यूब व दूरदर्शन से लाइव प्रसारण होगा।