विधानसभा उपचुनाव के बाद महाकुंभ की तैयारियों में जोर
प्रयागराज, 21 नवंबर 2024, गुरुवार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही प्रयागराज का दौरा करने वाले हैं। विधानसभा उपचुनाव के बाद, महाकुंभ और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के 13 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आ सकते हैं।
इस दौरान, मुख्यमंत्री महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा करेंगे और प्रधानमंत्री के भ्रमण स्थल व सभा के बारे में जरूरी दिशा निर्देश देंगे। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में अफसरों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें जिला प्रशासन, मेला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सभी अफसर मौजूद रहेंगे।
विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होनी है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले संकेत के अनुसार, मुख्यमंत्री 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज में रहेंगे और रात वहीं ठहर सकते हैं। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसमें सर्किट हाउस में उनके ठहरने का प्रबंध, भोजन का प्रबंध आदि शामिल हैं।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आ सकते हैं। इस दौरान वे रात में स्थलीय भ्रमण करेंगे और दिन के वक्त एक-एक परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।