मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बड़े ही सादगी भरे अन्दाज़ में नैनीताल की ठंडी में सड़क पर बिना किसी सुरक्षा के पर्यटकों के साथ चाय पीते और बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नज़र आए । क्रिकेट प्रेमियों को प्मुख्यमंत्री धामी के ये अन्दाज़ खूब भा रहा है । सोशल मीडिया पर युवाओं के लिए अपने इस खिलाड़ी अन्दाज़ में सीएम धानी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं । युवा उनसे तरह तरह की डिमांड रख रहे हैं । कुछ युवा ने पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल खेल मैदान की स्थिति को दुरुस्त करने और नैनीताल में खेल सुविधाओं को बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा है । मुख्यमंत्री धामी ने अपने साथ क्रिकेट खेल रहे युवाओं से इस बात वायदा भी किया है कि उनके पास खेलों की स्थिति को सुधारने के लिए जो भी प्रस्ताव आया है उस पर त्वरित करवायी के साथ अमल किया जा जाएगा । जनता के साथ क्रिकेट के चौआ-छक्का का आनंद लेने के बाद मुख्यमंत्री धामी टहलते जुटे नैनी झील के किनारे पहुंचे जहां उन्होंने चाय की चुस्की का आनंद लिया ।
नैनी झील के किनारे सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और नैनीताल के हालात पर चर्चा की। साथ ही जानता से उन्होंने नैनीताल के विकास के लिए और बेहतर कार्य क्या हो सकते हैं इसलिए लिये सुझाव भी मंगा । नैनी झील किनारे और सार्वजनिक स्थान पर साफ सफाई कर रहे कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों से भी उन्होंने मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और निवारण का आश्वासन दिया ।
मुख्यमंत्री धामीं नैनी झील के किनारे चाय की चुस्की लेते भी नज़र आये । इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात काशीपुर के कुछ पर्यटकों से हुई। पर्यटको को मुख्यमंत्री धामी ने चाय पिलाई और नैनीताल के बारे में उनके अनुभव पूछे ।