73वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी। पुलिस के अलावा स्काउट, होमगार्ड जवान व एनसीसी विंग ने भी परेड में हिस्सा लिया। गृह मंत्री अनिल विज ने करनाल और सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने हिसार में झंडा फहराया। कार्यक्रम में हिसार के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने तिरंगा फहराया और परेड सलामी ली। डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने सभी प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।