12.1 C
Delhi
Saturday, February 22, 2025

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- झारखंड को घुसपैठियों से बचाना है

झारखंड भाजपा के सह चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में सरकार नहीं, बल्कि ‘एक दूजे’ फिल्म की शूटिंग चल रही है. कभी हेमंत कल्पना को देखते हैं और कभी कल्पना हेमंत को. कल्पना कहती हैं, जो काम हो रहा है वह हेमंत कर रहे हैं. वहीं हेमंत कहते हैं, कल्पना के कहने पर ही काम हो रहा है. यह परिवारवाद का प्रत्यक्ष उदाहरण है. इस सरकार को हटाकर एनडीए की सरकार बनायेंगे. सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच और एक साल में दो लाख लोगों को नौकरी की अनुशंसा करेंगे. वे गुरुवार को साकची बोधि मैदान में आयोजित एनडीए की नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे.
जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू प्रत्याशी सरयू राय, पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू दास के अलावा पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और मदन सहनी, अमरप्रीत सिंह काले समेत काफी संख्या में पार्टी के वरीय नेता मंच पर मौजूद थे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड को घुसपैठियों से बचाना है. असम की हालत भी इसी तरह के थे. 20 प्रतिशत मुसलमानों की संख्या बढ़ते-बढ़ते घुसपैठियों की संख्या 45 प्रतिशत हो गयी. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की जनसांख्यिकी बदल रही है, लेकिन सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) इस मुद्दे पर चुप है, क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं. यही हालत झारखंड के भी हो जायेंगे. हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए झारखंड में भाजपा की सरकार लानी होगी.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन घुसपैठियों के बल पर राज्य में सरकार बनाने का खेल खेल रहे हैं. इसे ध्वस्त करना होगा. बाबर को अयोध्या से खदेड़ा गया, अब अन्य जगहों से भी भगाना आपके हाथ में है. भाजपा नेता ने दावा किया कि हेमंत सोरेन बालू बेचने का काम करते हैं. सरकार की पहली कैबिनेट में हुसैनाबाद को जिला बनाने की मुहर लगेगी, लेकिन जिला का नाम हुसैनाबाद नहीं होकर किसी आंदोलनकारी के नाम पर होगा.

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »