नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार। देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी आते ही प्रदूषण को लेकर सियासी घमासान शुरू हो जाता है। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने चिंता जताई है। सीजेआई ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उन्होंने मॉर्निंग वॉक बंद कर दी। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि वे सुबह 4 बजे टहलने जाया करते थे। उन्होंने बताया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें सांस संबंधी समस्याओं से बचने के लिए जितना मुमकिन हो सके घर के अंदर रहने की सलाह दी है।
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि मैंने 24 अक्टूबर से मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया है। मैं सुबह चार-सवा चार बजे के आसपास वॉक के लिए जाता हूं लेकिन वायु प्रदूषण के लेवल में बढ़ोतरी के बाद फिलहाल मैं टहलने के लिए नहीं जा रहा हूं क्योंकि सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए घर के अंदर रहना ही बेहतर है। बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब होती जा रही है। हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही है, जबकि कुछ इलाके ‘गंभीर’ श्रेणी में हैं। पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने को भी अक्सर दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है, खासकर अक्टूबर और नवंबर के बाद के मौसम के दौरान। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण राजधानी के कई इलाकों में सुबह-सुबह धुंध छाई रहती है। पूरा दिल्ली- एनसीआर धुंध की चादर लिपटा हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में है। दिल्ली का एवरेज एक्यूवाई 300 के करीब है। वहीं, आनंद विहार इलाके की हालत सबसे खराब है। आनंद विहार में एक्यूवाई 400 पार कर गया है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने ठहराया दूसरे राज्यों को जिम्मेदार
दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा अब बिगड़ती जा रही है। दशहरा के बाद से दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ-साथ यमुना में जल प्रदूषण भी बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण भाजपा की ‘गंदी राजनीति’ है। आतिशी ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पराली जलाने की घटनाओं में 50% की कमी आई है। आतिशी ने आनंद विहार आईएसबीटी का उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं, जबकि इसके सटे राज्य यूपी और हरियाणा से डीजल बसें आ रही हैं, जो प्रदूषण में इजाफा कर रही हैं।
बीजेपी ने दिल्ली में धुंध के लिए केजरीवाल सरकार को बताया जिम्मेदार
दिल्ली में भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में बढ़ती धुंध की समस्या के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में धुंध की समस्या अधिक है, जिसका कारण केजरीवाल सरकार की विफलताएं हैं। सचदेवा ने कहा कि पिछले 10 सालों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से यमुना नदी में जहरीला झाग देखने को मिलता है। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में हर दिन दिल्ली में 3,100 टन कचरा बिना उपचार के छोड़ा जा रहा है। उन्होंने पराली जलाने की समस्या को लेकर भी केजरीवाल सरकार को घेरा और कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए पंजाब में होने वाली पराली जलाने की घटनाएं जिम्मेदार हैं।