300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश, पूरे देश को होगी ट्रांसफॉर्मर आपूर्ति
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ सदन, 26 मई 2025, सोमवार। “विकसित भारत” के विजन को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने रायपुर में अत्याधुनिक ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। यह इकाई छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख ट्रांसफॉर्मर निर्माण केंद्रों में स्थापित करेगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक जैन ने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह इकाई तकनीकी रूप से देश की सबसे उन्नत होगी और ऊर्जा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मुख्यमंत्री साय ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ विकसित भारत 2047 का मजबूत स्तंभ बनेगा। यह परियोजना राज्य की तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भरता को बढ़ाएगी। हम इसे हरसंभव सहयोग देंगे।”
यह परियोजना बिजली क्षेत्र के आधुनिकीकरण, स्थानीय रोजगार सृजन और उद्योग आधारित विकास को गति देगी। “मेक इन छत्तीसगढ़” के नारे को बल देते हुए, यह इकाई देशभर में अत्याधुनिक ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति करेगी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और छत्तीसगढ़ के निवेश आयुक्त ऋतु सेन भी मौजूद थे।