नई दिल्ली/रायपुर, 9 अगस्त 2025: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय जनमन योजना (फेज-2, 2025-26) के तहत छत्तीसगढ़ के लिए 375.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से राज्य के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में 2,449 किलोमीटर लंबी 715 सड़कों और 6,569 मीटर लंबे 100 पुलों का निर्माण होगा।
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य विशेष पिछड़ी जनजातियों (PVTG) को बुनियादी सुविधाओं से जोड़कर उन्हें मुख्यधारा में लाना है।
चौहान ने राज्य सरकार से कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।