वाराणसी, 5 नवंबर 2024, मंगलवार। काशी में डाला छठ की तैयारियों को लेकर नगर निगम की लापरवाही उजागर हुई थी, लेकिन मीडिया में सुर्खियों के बाद अचानक से सफाई कराई गई। यह कुम्भकर्ण जैसी नींद टूटने की कहानी है! छठ पर्व के दौरान लाखों लोग गंगा घाट पर आते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं, इसलिए इसकी साफ-सफाई करना आवश्यक है। आखिरकार, नगर निगम ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और सफाई कराई गई। लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि क्या भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं होगी? बहरहाल, काशी में डाला छठ के अवसर पर नगर निगम ने विशेष तैयारियां की हैं। गंगा और वरूणा के सभी घाटों और कुण्डों की सफाई पूरी कर ली गई है। नगर निगम के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं। महापौर अशोक कुमार तिवारी पिछले दो दिनों से लगातार घाटों एवं कुण्डों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके अलावा, नगर निगम के सभी बड़े अधिकारी पिछले 24 घंटे से लगातार भ्रमणशील रहकर कार्यो को देख रहे हैं।
वाराणसी नगर निगम द्वारा 3000 कर्मचारियों को लगाकर गंगा नदी के सभी 84 घाटों एवं 63 कुण्डों को साफ करा दिया गया है, साथ ही नव विस्तारित क्षेत्रों में पड़ने वाले तालाबों की भी सफाई करायी गयी है, घाटों से सिल्ट हटा दिया गया है। सभी घाटों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पूर्ण करा दी गयी है, जिससे सभी घाट जगमग हो गये हैं।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, पल-पल सभी अधिकारियों से आनलाइन मानिटरिंग कर रहे हैं। अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य के द्वारा सभी घाटों एवं कुण्डो पर बेहतर सफाई हेतु सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय एवं मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन के द्वारा लगातार घाटों पर ही भ्रमणशील होकर व्यववस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु निगरानी कर रहे हैं। गंगा नदी में बहने वाले माला फूल, इत्यादि की सफाई हेतु रात से टैक्स स्कीमर को भी चलाया गया, जो अनवरत सभी घाटों पर चक्रमण करते हुये नदी में बहने वाले माला फूल, इत्यादि की सफाई का कार्य करेगा।