झारखंड में नियोजन नीति पर महासंग्राम लगातार जारी है। रांची में आज छात्र संघ ने बंद का एलान किया है। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है। मीडिया रिपोर्ट के अुसार, प्रशासन की ओर से 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, झारखंड बंद को लेकर स्कूलों को बंद किया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों की परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं।
भारी पुलिस बल तैनात
रांची के एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि रांची में छात्र संघ ने बंद का आह्वान किया है। स्थिती को देखते हुए पूरे जिले में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। जैन ने कहा कि पेट्रोलिंग और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो छात्रों पर कार्रवाई भी करेंगे।
दिखने लगा बंद का असर
झारखंड में खतियान के आधार पर नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर रांची, धनबाद, रामगढ़ सहित कई जिलों में छात्र संगठनों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया है। छात्रों ने सभी दुकानों को बंद करा दिया। वहीं, दुकान बंद कराने के लिए निकले छात्रों को पुलिस खदेड़ती हुई दिखी।
बीजेपी का सरकार पर निशाना
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सरकार पर निशाना साधा है। प्रतुल शाहदेव ने कहा कि आज छात्रों ने बंद का आह्वान किया है। यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सरकार के लिए बेहद शर्मसार करने वाली स्थिति है कि छात्र पढ़ाई छोड़कर आंदोलन कर रहे हैं. पुलिस के डंडे खा रहे हैं। छात्र बस इतना मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी ने जो चुनाव जीतने से पहले छात्रों को वायदा किया था, उसे पूरा करें।