N/A
Total Visitor
29.4 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025

चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर सचिन-द्रविड़ का रिकॉर्ड

भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टेस्ट करियर में 100वां मैच खेलने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में पुजारा पर सबकी नजर होगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनके पास इतिहास रचने का मौका है। पुजारा अगर अपने 100वें टेस्ट में शतक लगा देते हैं तो वह कई रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लेंगे, साथ ही 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

अब तक भारत के किसी भी बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है। पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे ज्यादा टेस्ट सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (105), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) ने खेले हैं। पुजारा 99 टेस्ट के साथ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी पर हैं। अजहर ने अपने करियर में 99 टेस्ट खेले थे।

100वें टेस्ट में 10 बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक100वें टेस्ट में शतक की बात करें तो दुनिया भर में 10 बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इंग्लैंड के कॉलिन कॉड्रे अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। वह किसी भी देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। पोंटिंग ने 2006 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 120 और 143 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था।अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजबल्लेबाज रन टीम विपक्षी टीम मैदान सालकॉलिन कॉड्रे 104 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया बर्मिंघम 1968जावेद मियांदाद 145 पाकिस्तान भारत लाहौर 1989गॉर्डन ग्रीनिज 149 वेस्टइंडीज इंग्लैंड सेंट जॉन्स 1990एलेक स्टेवर्ट 105 इंग्लैंड वेस्टइंडीज मैनचेस्टर 2000इंजमाम उल हक 184 पाकिस्तान भारत बेंगलुरू 2005रिकी पोंटिंग 120 ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका सिडनी 2006रिकी पोंटिंग 143* ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका सिडनी 2006ग्रीम स्मिथ 131 दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड द ओवल 2012हासिम अमला 134 दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका जोहानिसबर्ग 2017जो रूट 218 इंग्लैंड भारत चेन्नई 2021डेविड वॉर्नर 200 ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका मेलबर्न 2022

द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं पुजारापुजारा के पास इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार रन पूरे करने का मौका होगा। उन्होंने फिलहाल कंगारू टीम के खिलाफ 21 मैचों की 38 पारियों में 1900 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा अगर दिल्ली टेस्ट में 100 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दो हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा अगर उनके बल्ले से मैच में कुल 244 रन बना लेते हैं तो द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे।भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजबल्लेबाज मैच रन उच्चतम रन औसत शतक अर्धशतकसचिन तेंदुलकर 39 3630 241* 55.00 11 16रिकी पोंटिंग 29 2555 257 54.36 8 12वीवीएस लक्ष्मण 29 2434 281 49.67 6 12राहुल द्रविड़ 32 2143 233 39.68 2 13माइकल क्लार्क 22 2049 329* 53.92 7 6चेतेश्वर पुजारा 21 1900 204 52.77 5 10मैथ्यू हेडन 18 1888 203 59.00 6 8स्टीव स्मिथ 15 1804 192 72.16 8 5वीरेंद्र सहवाग 22 1738 195 41.38 3 9विराट कोहली 21 1694 169 47.05 7 5

दिल्ली में तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौकादिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है। उन्होंने इस मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ एक टेस्ट में 259 रन बनाए थे। वहीं, सचिन ने तीन मुकाबलों में 158 रन बनाए थे। पुजारा उनसे सिर्फ 24 रन पीछे हैं। घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो सचिन ने 19 टेस्ट में सबसे ज्यादा 1821 रन बनाए हैं। लक्ष्मण के 14 टेस्ट में 1198 और द्रविड़ के 17 टेस्ट में 1000 रन हैं। पुजारा ने 10 मुकाबलों में 907 रन बनाए हैं।

newsaddaindia6
newsaddaindia6
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »