अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती और इमरान हाशमी जैसे सितारों से सजी फिल्म चेहरे इन दिनों खूब सुर्खियों में है. फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और उससे पहले शुरू हो गया है फिल्म के प्रमोशन का दौर. बिग बी लगातार शो के प्रोमो और टीजर रिलीज कर रहे हैं जिससे फिल्म को लेकर दिलचस्पी फैंस में और भी बढ़ती जा रही है. हर प्रोमो के साथ फिल्म की मिस्ट्री और भी गहराती जा रही है. और यही कारण है कि समझ नहीं आ रहा कि आखिर किसका चेहरा बेनकाब होने वाला है. और ये जानने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं.
अब चेहरे मूवी का एक नया प्रोमो अमिताभ बच्चन ने शेयर किया है जिसकी शुरूआत होती है शेरो शायरी से. होना एक दिन सबका हिसाब है, जिंदगी कर्मों से लिखी किताब है इस शेर को कहते हुए अमिताभ बच्चन दिखाई देते हैं. जिसका जवाब अपने ही अंदाज से इमरान हाशमी देते हैं. वहीं ये नया प्रोमो काफी मिस्ट्री से भरा है. और इनके फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है.
मार्च महीने में ही चेहरे फिल्म का प्रोमो सामने आया था. जो शानदार था. इस ट्रेलर से काफी हद तक फिल्म की कहानी समझने को मिली थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार काफी डिफरेंट लग रहा है और काफी उलझा हुआ भी. ट्रेलर में अनू कपूर भी नजर आ रहे हैं जो अमिताभ बच्चन के दोस्त की भूमिका में है और हर शख्स शक के दायरे में है. फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी नजर आ रही हैं लेकिन खास बात ये है कि ट्रेलर से लेकर अब तक जितने भी प्रोमो सामने आए हैं उनमें रिया दिखाई तो दी हैं लेकिन उनका एक भी डायलॉग अब तक नहीं सुनाई दिया है. फिल्म में वकील बने अमिताभ बच्चन आखिर किसका हिसाब करने वासे हैं ये 27 अगस्त को पता चलेगा जब चेहरे फिल्म रिलीज होगी.