वाराणसी, 13 नवंबर 2024, बुधवार। शहर में डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के उद्घाटन के बाद भी खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉकर को प्रवेश से वंचित रखने पर खेल प्रेमियों में आक्रोश फैल गया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ नेता शंकर विश्नानी ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी से मिलकर सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर को वंचित रखने की शिकायत दर्ज की है।
उन्होंने कहा कि लगभग 25 दिनों का समय बीत जाने के बाद भी आजतक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा जाना न्यायोचित नहीं है। भाजपा सरकार के कई माननीय मंत्रियों का बयान था कि काशीवासियों को इसका लाभ मिलेगा, लेकिन अब यह बयान खोखला और जनता के साथ धोखा करने जैसा साबित हुआ है।
शंकर विश्नानी ने मांग की है कि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी स्पष्ट करें, खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉकर को स्टेडियम में प्रवेश कब तक मिलेगा और क्या उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे।