चंदौली, 16 जुलाई 2025। मुगलसराय थाना पुलिस ने पंचायत भवनों, स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में हो रही सिलसिलेवार चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 11 लाख रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया है। बरामद सामान में 18 बैटरियां, 8 इन्वर्टर, 4 कंप्यूटर, 1 प्रिंटर, 4 मॉनिटर, 1 लैपटॉप, 3 कूलर, 3 फ्रिज, साउंड सिस्टम, स्टैंड फैन, एक लोहे की अलमारी और एक टाटा मैजिक वाहन शामिल है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी चंदौली और मिर्जापुर जिले के निवासी हैं। यह गिरोह दिन में पंचायत भवनों, स्कूलों और अस्पतालों की रेकी करता था और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी का सामान बिहार सहित अन्य जगहों पर बेचा जाता था। पिछले कुछ महीनों में इस गिरोह ने चंदौली के 5 थाना क्षेत्रों और मिर्जापुर जनपद में 12 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
15 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस ने वाराणसी रिंग रोड के कुरहना के पास एक संदिग्ध टाटा मैजिक वाहन को रोका। तलाशी में वाहन से चोरी का सामान बरामद हुआ, जिसे प्लास्टिक से ढका गया था। मौके से चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में गिरोह की कार्यप्रणाली और अन्य वारदातों का खुलासा हुआ।
पुलिस ने बताया कि मुख्य अभियुक्त सहित सभी गिरफ्तार चोरों के खिलाफ पहले से चोरी, गिरोहबंदी और पॉक्सो जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। ये लोग चुनार, अदलहाट, चकिया, अलीनगर और बबुरी थानों में वांछित थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह और उनकी टीम ने अंजाम दी।
चंदौली पुलिस की इस कामयाबी ने न केवल महीनों से चली आ रही चोरियों पर अंकुश लगाया है, बल्कि सरकारी संस्थानों और आम जनता में सुरक्षा के प्रति विश्वास भी बढ़ाया है। पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है।