वाराणसी, 26 जनवरी 2025, रविवार। श्री काशी विश्वनाथ धाम में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 8 बजे प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण, नायब तहसीलदार मिनी.एल. शेखर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के समस्त कार्मिकों ने उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता, शांति, प्रगति और समग्र विश्व कल्याण की कामना की गई। सभी उपस्थित अधिकारियों और कार्मिकों ने संकल्प लिया कि वे देश की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे और श्री काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से देश में सुख-समृद्धि की दिशा में अपना योगदान देंगे।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं। हम सभी के जीवन में सत्य, सनातन और धर्म का मार्ग प्रकाशित हो, यही ईश्वर से प्रार्थना है। जय श्री विश्वनाथ!