वजीराबाद में रह रहे एक परिवार में साल के आखिरी दिन तक सब कुछ ठीक था। परिवार ने पहले खुशी-खुशी नए साल का जश्न मनाया। लेकिन, देर रात करीब तीन बजे अपने तीन साल के बच्चे के सामने दंपती के खुदकुशी करने से खुशियां मातम में बदल गईं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह 3:45 बजे वजीराबाद की सुरेंद्र कॉलोनी में रहने वाले दंपती के आत्महत्या करने के संबंध में जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दंपती ने अपने कमरे में फांसी लगा लगाई थी। जब उनका बच्चा आधी रात को उठा तो उसने माता-पिता को ऐसी स्थिति में देखा।
पांच वर्ष पहले हुई थी शादी
पुलिस अधिकारी के अनुसार, जिस कमरे में दंपती ने आत्महत्या की है। वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। पांच वर्ष पहले दोनों की शादी हुई थी। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।
देर रात तक हुई थी पार्टी
बताया जा रहा है कि घर में देर रात तक नव वर्ष को लेकर पार्टी की गई थी। इसमें परिवार के सभी लोगों के अलावा दंपती के जानकार और रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि दंपती ने तीन बजे के करीब आत्महत्या की है।