CBIChief : जस्टिस रमना ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का जिक्र किया।इसके तहत अधिकारियों की नौकरी में छह महीने से कम का समय बचा है, उनका नाम पर पुलिस प्रमुख पद के लिए विचार न किया जाए।सीबीआई डायरेक्टर के चयन के दौरान यह तथ्य हमेशा नजरअंदाज किया गया। अस्थाना व वाईसी मोदी बाहर हो गए। बीएसएफ के राकेश अस्थाना जो कि 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के वाईसी मोदी जो कि 31 मई को रिटायर हो रहे हैं, दोनों ही इस लिस्ट से बाहर हो गए।दोनों का नाम सरकार की लिस्ट में सबसे ऊपर था।प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर यह बैठक चार महीने की देरी से हुई है।