पकड़ी गई बिजली चोरी, 63 पर मुकदमा

0
76
लखनऊ बिजली चोरी रोकने के लिए राजाजीपुरम न्यू नूरवाडी, राधाग्राम, यूपीआइएल, जीटीआइ और रेजीडेंसी क्षेत्र में मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल के निर्देश पर अभियान चलाकर सुबह छापे मारे गए। इस दौरान 174 घरों में जांच की गई। 63 घरों में अनियमितता पाई गई, उनके खिलाफ बिजली विभाग ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि 75 किलोवाट से अधिक की चोरी पकड़ी गई है।
अधीक्षण अभियंता आरसी पांडे के नेतृत्व में महताबबाग, नादान महल, चौपटिया, बर्फखाना, वजीरबाग, यासीनगंज, कटरा मो. अली खान, गौशगंज हाता फकीर मोहम्मद निवाज खेड़ा, एपी सेन रोड, चावल वाली गली, शीश महल में अभियान चलाया गया था।
चिनहट के हरदासी खेड़ा में घेराबंदी करते हुए 14 घरों की चेकिंग की गई। उपखंड अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच के दौरान 20 किलोवाट से अधिक की
बिजली चोरी पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि कई परिसरों में चोरी की बिजली से एसी चलते मिले। वहीं, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह के निर्देश पर 42 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने दुबग्गा में मो. शकील और शहर बानो के परिसर में पांच पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। लेसा द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ सिंह की टीम ने चिनहट के सूगामऊ में विशेश्वर प्रसाद के परिसर में घरेलू बिजली का उपयोग वाणिज्यिक में पाया। अलीगंज के भिंडिया टोला में पांच किलोवाट की बिजली चोरी मिली, यहां भानू प्रताप सिंह द्वारा हास्टल का संचालन किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here