हापुड़, 4 फरवरी 2025, मंगलवार। हापुड़ में एक युवक ने अपनी पत्नी को कचहरी परिसर में तीन तलाक दे दिया। यह घटना तब हुई जब पत्नी कोर्ट में सुनवाई के लिए गई थी। आरोपी पति और उसकी ननद ने पत्नी के साथ गाली-गलौच की और धमकी दी।
पीड़िता ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि उसका निकाह तीन जनवरी को मेरठ के शाहजहांपुर गांव के नवेद से हुआ था। शादी के बाद से ही नवेद और उसके परिजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शिकायत में सत्यता पाए जाने पर आरोपी की गिरफ्तारी होगी।