14.1 C
Delhi
Monday, December 23, 2024

अतुल सुभाष जैसा मामला: वाराणसी में पत्नी से झगड़े के बाद शख्स ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर दी जान

वाराणसी, 17 दिसंबर 2024, मंगलवार। वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने पत्नी से घरेलू कलह के कारण सोमवार की देर रात फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक का नाम अल्ताफ खान था और उसके चार बच्चे भी हैं। घटना के अनुसार, अल्ताफ खान ने अपने बच्चों को पहले कमरे से बाहर निकाला और फिर सोशल मीडिया पर लाइव आकर फांसी पर लटक गया। बच्चे जब बाहर से अंदर आए तो पिता को लटकते देखा और चारों बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अल्ताफ खान के भाई तालिग ने बताया कि अल्ताफ ने उनसे बात की थी और कहा था कि उसकी पत्नी मुस्कान ने फिर उसकी बात नहीं मानी और चली गई। अल्ताफ ने कहा था कि अब उसके लिए उसके साथ और निभा पाना मुश्किल है।
पत्नी का बीमा एजेंट बनना बना आत्महत्या की वजह, जानें पूरी कहानी
अल्ताफ खान की आत्महत्या के पीछे की वजह घरेलू कलह थी, जो उसकी पत्नी के बीमा एजेंट बनने के कारण शुरू हुई थी। अल्ताफ की पत्नी अक्सर बाहर जाती थी और लोगों से मिलने जुलने के लिए सेमिनार और मीटिंग में शामिल होती थी। अल्ताफ को यह बात पसंद नहीं थी और वह लगातार अपनी पत्नी को रोकने की कोशिश करता था, लेकिन वह नहीं मानती थी। अल्ताफ ने अपने छोटे भाई से भी शिकायत की थी कि उसकी पत्नी मनमानी कर रही है और घर से बाहर ज्यादातर समय रहती है, जिससे बच्चों की देखभाल और घर गृहस्ती पर असर पड़ रहा है।
पत्नी की वजह से अलग रहने वाले अल्ताफ ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
अल्ताफ के भाई ने बताया कि पहले पूरा परिवार साथ रहता था, लेकिन अल्ताफ की पत्नी मुस्कान के कारण अल्ताफ को अलग रहना पड़ा। अल्ताफ नई बस्ती में किरायेदार बनकर रह रहा था। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच की और फॉरेन्सिक टीम ने सबूत जुटाने के लिए काम किया। पुलिस ने अल्ताफ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच जारी है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »