आगरा, यूपी के आगरा में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के पूर्व प्रवक्ता एवं कवि पवन आगरी के खिलाफ साहित्य जगत से जुड़ी एक महिला को धमकाने का मामला दर्ज हुआ है।
ये केस दर्ज कराने वाली बेलनगंज पथवारी की रहने वाली भावना वरदान शर्मा का कहना है कि वे 10 वर्षों से ताज लिटरेचर क्लब नाम से संस्था चलाने के साथ कई बड़े आयोजन कर चुकी हैं। संस्था में कारगिल रोड निवासी कवि एवं राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रवक्ता पवन आगरी सदस्य थे। दो साल पहले उन्हें संस्था से निष्कासित कर दिया गया।
उत्सव के आयोजन को लेकर है विवाद
कुछ दिन पहले पवन आगरी की ओर से व्हाट्सएप के एक ग्रुप पर ताज लिटरेचर बेस्ट नाम से एक उत्सव के आयोजन की पोस्ट डाली गई। भावना का आरोप है कि कई लोगों ने उन्हें फोन कर आयोजन में न बुलाने की शिकायत की। उन्होंने पवन आगरी से अपनी संस्था के नाम से आयोजन करने का विरोध किया। आरोप है कि तब से पवन आगरी उनको फोन कॉल और मैसेज भेज कर धमकियां दे रहे हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर छत्ता बृजेश गौतम का कहना है कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।