वाराणसी, 17 जुलाई 2025: काशी की प्राचीन गलियों में बदलाव की बयार बहने वाली है! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की बहुप्रतीक्षित परियोजना को हरी झंडी दिखा दी। बरसात के बाद दालमंडी की मुख्य सड़क 17.5 मीटर चौड़ी होगी, जिससे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था का दौर खत्म होने की उम्मीद है। सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि विकास कार्यों में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।

धार्मिक स्थलों का संवेदनशील समाधान
सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले धार्मिक स्थलों को लेकर भी सीएम ने स्पष्ट रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से संवाद कर इन स्थानों को विधिवत और सम्मानजनक तरीके से स्थानांतरित किया जाए। सामाजिक समरसता और कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया गया। दालमंडी में अब तक 189 दुकानों पर अतिक्रमण के खिलाफ लाल निशान लग चुके हैं, और कुछ धार्मिक निर्माण भी प्रभावित हो सकते हैं। प्रशासन ने इस मुद्दे पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

युद्धस्तर पर विकास, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जोर
सीएम योगी ने वाराणसी को देश के टॉप-5 स्वच्छ शहरों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। नगर आयुक्त को नियमित स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नवंबर 2025 तक वाराणसी को टीबी मुक्त बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य भी तय किया गया। शिक्षा के मोर्चे पर सभी प्राथमिक विद्यालयों में 100% नामांकन और बच्चों को समय पर बैग, जूते, मोजे व ड्रेस उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। बिजली विभाग को भी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई।

कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस
कानून व्यवस्था को लेकर सीएम का रुख बेहद सख्त रहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट्स के जरिए माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने को कहा। जातीय वैमनस्यता और नशा कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

पर्यावरण और जनसहभागिता को बढ़ावा
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान को जन आंदोलन बनाने और नदी पुनरोद्धार के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। सीएम ने पर्यावरण संरक्षण को विकास का अभिन्न हिस्सा बताया।

बैठक में दिग्गजों की मौजूदगी
समीक्षा बैठक में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, अनिल राजभर, रविन्द्र जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, कमिश्नर एसराज. लिंगम, डीएम सत्येंद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया सहित मंडल और जिला प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

काशी का कायाकल्प
दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना न केवल ट्रैफिक और बाजार व्यवस्था को दुरुस्त करेगी, बल्कि काशी के विकास को नई गति भी देगी। सीएम योगी के इस दमदार फैसले से वाराणसी के निवासियों में उम्मीद जगी है कि उनकी प्राचीन नगरी जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, बिना अपनी सांस्कृतिक धरोहर को खोए। बरसात के बाद बुलडोजर की गूंज दालमंडी की गलियों में बदलाव की नई कहानी लिखेगी!