देशभर के भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर किसी का सिम कार्ड कहीं गुम हो जाता है तो इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं।
महाकुंभ में ही बीएसएनएल का दूसरा सिम निशुल्क मिल जाएगा। बीएसएनएल ने प्रथम चरण में देशभर के छह परिमंडल के 100-100 सिम मंगवाए हैं। बाकी परिमंडल के भी सिम कार्ड मंगाए जा रहे हैं।बीएसएनएल में यह व्यवस्था रही है कि जिस परिमंडल का सिम कार्ड है, उसके गुम होने पर वहीं से दूसरा लेना पड़ता है। महाकुंभ में देशभर के श्रद्धालु आए हैं। मेले में किसी का मोबाइल फोन या सिम कार्ड खो गया तो उनके लिए स्वजन-रिश्तेदारों से संपर्क करने में मुश्किल होगी।
इसके दृष्टिगत बीएसएनएल ने तत्काल सिम दिलाने की पहल की है। इसके लिए लाल रोड सेक्टर- दो में बीएसएनएल उत्तर प्रदेश (पूर्वी) परिमंडल का शिविर कार्यालय खोला गया है। साथ ही मेला क्षेत्र में जगह-जगह स्टाल लगाए गए हैं। शिविर कार्यालय, स्टालों या प्रयागराज शहर के एक्सचेंज आफिस में यह सुविधा ले सकते हैं। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एके मिश्र ने बताया कि गुम सिम कार्ड की जगह सिम लेने के साथ ही सभी क्षेत्रों के नए सिम कार्ड भी ले सकेंगे। नया सिम कार्ड 20 रुपये में मिलता है, जबकि दूसरा सिम लेने पर 50 रुपये देना पड़ता है, लेकिन महाकुंभ में यह निशुल्क है। उत्तर प्रदेश पूर्व परिमंडल के प्रधान महाप्रबंधक (विक्रय एवं विपणन) जफर इकबाल ने बताया कि यह सुविधा 26 फरवरी तक दी जाएगी।