बहराइच में एक आठ साल के बच्चे की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार की रात हुई इस वारदात के बाद बच्चे का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला है। घटना की जानकारी पर एसपी प्रशांत वर्मा ने भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली।
थाना कोतवाली नानपारा अन्तर्गत परसा परसा निवासी किशुन पुत्र मिलन के आठ साल के विवेक का शव उन्हीं के खेत में भट्ठे के पास मिला। बृहस्पतिवार की रात गांव वालों की सूचना पर बच्चे के शव की शिनाख्त की गई। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस अधीक्षक ने रात में ही मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया।