ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल ने हर बार की तरह 21वें हफ्ते की रेटिंग जारी कर दी है। पिछले कई हफ्तों की तरह इस बार भी टीआरपी में स्टार प्लास का शो ‘अनुपमा’ बाजी मारते हुए पहले स्थान पर रहा है। वहीं, इमली ने भी टॉप 5 में फिर से वापसी कर ली है।
रंजन शाही का शो ‘अनुपमा’ दर्शकों को बीच काफी पॉपुलर हो गया है। हर बार की तरह इस हफ्ते भी बाकी के टीवी सीरियल यह भारी पड़ा है। हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ पहले स्थान पर है। शो में दर्शकों को रुपाली गांगुली की अदाकारी काफी पसंद आ रही है। ट्विस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। पिछले साल से शो लगातार टॉप पर बना हुआ है।