लखनऊ, 18 नवंबर 2024, सोमवार। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कुश्ती खेल को बर्बाद करने की साजिश कर रही है।
उन्होंने कहा, “भारतीय कुश्ती की दुनिया में धाक थी, लेकिन अब कुश्ती दुर्भाग्य के दौर से गुजर रही है। दिल्ली में धरना देने वाले पहलवानों ने कहा था कि वे कुश्ती बचाने आए हैं, लेकिन अब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कुश्ती रोकने की मांग कर रहे हैं।”
बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान बजरंग पूनिया पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “बजरंग पूनिया कांग्रेस के नेता हैं और वे कुश्ती खेल को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय कुश्ती महासंघ ही प्रतियोगिता कराता है और वहीं खिलाड़ियों का चयन ट्रायल कराता है। हाईकोर्ट ने नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन पर रोक नहीं लगाया है और सुनवाई के लिए तारीख दी है।”
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दो वर्ष से कैंप नहीं चल रहा है और इससे नई पीढ़ी को अवसर नहीं मिल रहा है, जो देशहित में नहीं है। उन्होंने कहा, “पहलवानों से उनका हक न छीनें और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए।”